राहुल तिवारी एएनएम न्यूज़, सालानपुर: 2021 विधानसभा चुनाव की आहट के बिच सभी राजनितिक दलों की सुगबुगाहट तेज हो गई है, रविवार बाराबनी विधानसभा विधायक के समर्थन में कल्याणेश्वरी आंचलिक कमिटी द्वारा कल्याणेश्वरी मंदिर के निकट एक विशाल कर्मी सभा का आयोजन किया गया| आयोजन में मुख्य रूप से सालानपुर तृणमूल ब्लाक अध्यक्ष मो० अरमान, सालानपुर तृणमूल ब्लाक महासचिव भोला सिंह एवं कल्याणेश्वरी तृणमूल आंचलिक कमिटी सभापति बुढा खान उपस्थित रहे| इस दोरान मोके पर उपस्थित 250 गरीब परिवार के बिच कम्बल का वितरण किया गया, कल्याणेश्वरी तृणमूल आंचलिक कमिटी सभापति बुढा खान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा तृणमूल कांग्रेस अपने द्वारा किये गए विकास के बलबूते जनता से वोट मांगेगी, विधानसभा के घर घर तक कोरोना काल में पहुचने वाले माननीय विधायक बिधान उपाध्याय ने सिर्फ जनता और विकास कार्य किया है, किन्तु भाजपा किस मुह से वोट मांगेगी, जिसने जनता को कभी नोट बंदी, कभी जीएसटी, कभी एनआरसी तो कभी महंगाई की चक्की में पिसा है, और अब किसानों पर काला कानून लादकर अन्दाताओं पर अत्याचार कर रही है| दिल्ली में किसानों पर लाठियां बरसाने वाली भाजपा बंगाल के किसानों के लिए मगरमच्छ की आंसू बहा रही है| बंगाल के सब चोर भाजपा की वाशिंग मशीन से धूल कर पवित्र हो जाता है, ये दोहरा चरित्र यहाँ नहीं चलने वाला है| चुनाव के बाद यहाँ एक भी बहरूपिया नहीं दिखने वाला| बस बाराबनी में भूमिपुत्र विधायक बिधान उपाध्याय और नवान्नो में दीदी ही रहेगी| मौके पर उपस्थित सालानपुर तृणमूल ब्लाक अध्यक्ष मो० अरमान ने कहा 15 लाख का वादा करने वाला तो फेल हो गया, किन्तु दीदी ने सभी को इलाज के लिए पांच लाख का स्वास्थ्य साथी कार्ड देकर जनता के प्रति अपनी ममता को प्रमाणित कर दिया| बंगाल को सोनार बांग्ला दीदी ने ही बनाया है| जनता दीदी को बंगाल में पुनः मुख्यमंत्री बनाने जा रही है| मौके पर देन्दुआ पंचायत उपप्रधान रंजन दत्तो, राजा खान, विजय सिंह, बबाई घोषाल, रेखा मल्लिक, रजिया खालिद खान, मोहित मंडल, अशोक पासवान, जोवा सेन, समेत भरी संख्या में तृणमूल समर्थक उपस्थित रहे|