राहुल पासवान,एएनएम न्यूज़, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के 16 नंबर वार्ड स्थित चलबलपुर ग्राम के आश्रम पाड़ा इलाके का सड़क काफी दिनों से जर्जर अवस्था में है। ग्राम वासियों का बहुत दिनों से इस सड़क को मरम्मत कराने की मांग की जा रही है।लेकिन नगर निगम या जिला प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इससे क्षुब्ध होकर सोमवार को चलबलपुर के ग्रामीणों ने आसनसोल चितरंजन सड़क को चलबल पुर ग्राम के समीप जाम कर दिया। इससे पहले भी सड़क मरम्मतिकरण करने की मांग पर रोड जाम किया गया था। लेकिन मांग अभी तक पूरी नहीं हुई। यह सड़क जाम एक घंटा तक चला बाद में आसनसोल नगर निगम के प्रशासक बोर्ड के सदस्य तबस्सुम आरा सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों के पास पहुंची और उन्हें उनकी मांग को प्रशासक बोर्ड के बैठक में उठाने की बात कही। उन्होंने आश्वासन दिया कि विधानसभा चुनाव के पहले सड़क का मरम्मतिकरण करवा दिया जाएगा।