लोकेश व्यास, एएनएम न्यूज़, जोधपुर : हम सभी ने यह गाना जरूर सुना होगा जिसके बोल है मुझेको यारो माफ करना में नशे में हूँ, कुछ ऐसा ही नजारा जोधपुर की सड़कों पर देखने को मिला जहां रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर एक नशेड़ी ने जमकर हंगामा किया। कभी वह सड़क पर लेटा तो कभी अपने बिस्तर फेंके तो कभी लोगों से गाली गलौज की। वह यहां भी नहीं रुका और आखिरकार यातायात पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेट्स को धकेल कर सड़क पर गिरा दिया। इस शराबी ने यहां लगभग 1 घंटे तक जमकर हंगामा किया आखिरकार आसपास के लोगों ने उसे पकड़ा और उसे समझा कर एक साइड में ले जाने की कोशिश की लेकिन हाथ छुड़ाकर वह तो फिर भाग गया फिर सड़क पर कुछ कपड़े फेंकने लगा। आखिरकार मौके पर पुलिस की पीसीआर वैन पहुंची और इस शराबी को काबू में किया।