बेरमो। संयुक्त पारा शिक्षक संघ के बैनर तले बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह के ढोरी स्टाप क्वार्टर स्थित आवास पर रविवार को अपनी मांगों को लेकर पारा शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया।
बताते चलें कि लगभग 65000 शिक्षकों को वेतनमान नहीं मिलने के कारण पारा शिक्षक संघ के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्य के सभी विधायक आवास में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया था। यहां संयुक्त पारा शिक्षक के प्रतिनिधि ने विधायक को मांगपत्र सौपा। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पारा टीचर से जो वादा किया उसे अवश्य पूरा करेगे। उन्होंने कहा कि वह पारा टीचर के साथ है, तथा यथा शीघ्र उनकी माँग को पूरा करने के लिये मुख्यमंत्री से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल तथा शिक्षा मंत्री के बीमार होने के कारण देरी हुई है। लेकिन झारखंड सरकार पारा टीचर के मांग पर काफी गभीरता से विचार कर रहा है। मंत्री जगरनाथ महतो के सेहत मे तेज़ी से सुधार हो रहा है और जल्द वह काम करना शुरू कर देगे। कहा कि वे पारा टीचर के साथ खड़े रहेगे और पीठ दिखाकर भागेगे नहीं। आगामी 24 जनवरी को झारखंड सरकार के मंत्रियों के आवास पर धरना प्रदर्शन तथा 10 फरवरी को मुख्यमंत्री के आवास के सामने रांची में प्रदर्शन करने का पारा शिक्षकों की योजना है। मौके पर जिला सचिव कालीचरण रवानी, पारा शिक्षक संतोष कुमार चौबे, अजय कुमार बरनवाल, श्रवण कुमार, अमित कुमार सिंह, मंगल देव सिंह, काशीनाथ कालिंदी, राजेश कुमार, लोक नारायण प्रेमी ,शिव प्रकाश पांडेय, नारायण महतो, दीलिप महतो, डोमन महतो, संजय पांडेय, सीमांत घोषाल, राज कुमार दिगार सुरेश शर्मा,विवेक मिश्रा,पिंकी रॉय,अनिता कुमारी,मीना कुमारी आदि मौजूद थे।