राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: आसनसोल के सालानपुर में रविवार स्वास्थ साथी कार्ड शिविर के दूसरे दिन कार्ड जल्दी बनवाने को लेकर कुछ युवकों ने की तोड़फोड़। शिविर में काफी भीड़ होने के कारण बीते शनिवार लाइन में लगे लोगो को रात होने पर, निराश वापस ही लौटना पड़ा था। रविवार कार्ड बनवाने गये शिरीशबरिया गांव के कुछ लोगों ने लम्बी लाइन देख अपना आपा खो दिया और लाइन को तोड़ प्रवेश करने की कोशिश की, जिसके बाद मौजूद स्थानीय लोगो से झड़प हो गई। स्थानियों ने शिविर में मौजूद मशीनों के साथ छेड़छाड़ की एंव कुर्सी टेबल को तोड़ दिया। मौके पर पहुच सालानपुर थाने के पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले कर मामले को शान्त किया।