स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : जितेन्द्र तिवारी की जगह दुर्गापुर के पुर्व मेयर और वरिष्ठ तृणमूल नेता अपूर्व मुखर्जी को पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही जिले में समन्वयकर्तायो की संख्या बढ़ाकर तीन कर दिया गया है। जिला चेयरमैन मलय घटक ही है। वही जिले में कोऑर्डिनेटर की संख्या बढ़ाकर चार कर दी गई है। शिवदासन दासु और कुल्टी विधायक उज्जवल चटर्जी को कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। दासू उन्हें आसनसोल उत्तर और आसनसोल दक्षिण विधानसभा का दायित्व दिया गया।