टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, पांडेश्वर : पढ़ाई ना करने पर बाप ने हैवानियत की सारे हदे पर करते हुए मासूम को ऐसी सज़ा दी की जानकर आप का रूह कांप जाएगा। बाप ने अपने ही बेटी के गाल गरम तवा पर सटा दिया। बच्ची चिल्लाती रही पर हैवान पिता को ज़रा भी दया नही आया। स्थानीय लोगों की माने तो बच्चों की शरारत पर अक्सर हैवान पिता बच्चों को ऐसी ही अमानवीय सजा देता था। मामला है पांडवेश्वर के खोट्टाडिह इलाके की। शनिवार पढाई ना करने पर बाप ने अपनी बेटी के गाल पर गरम तवा सटा दीया और बेटे का कान इतनी तेजी से खींचा कि उसमे सुजन आ गयी। मामला बिगड़ते देख इस कलयुगी बाप ने पुलिस से बचने के लिए बच्चों पर अत्याचार करने के लिए कान पकड़ कर उठ्ठक बैठक की और पड़ोसियो से मांफी मांगी । उन्होंने भविष्य मे फिर ऐसी हरकत ना करने का वादा किया।