टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : आज कोरोना के खिलाफ पुरे विश्व मे सबसे बड़े जंग का आगाज हुआ। शनिवार से पुरे देश मे कोविशिल्ड टिका लगाने की शुरुआत की गई। कोरोना की रोकथाम के लिए पुरे देश के साथ-साथ रानीगंज के बि पि एच सि स्वास्थ्य केंद्र मे भी कोविशिल्ड के टिका देने की शुरुआत हुई। इस मौके पर पश्चिम बर्दवान जिला शासक पुर्णेंदु माजि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त सुकेश जैन सहित प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के तमाम आला अफसर उपस्थित थे। इस दिन कोरोना के खिलाफ पहली पंक्ति मे रहकर जिन्होने जंग लड़ने का काम किया है उन स्वास्थ्य कर्मियों को कोविशिल्ड के टीके दिए गए। टीकाकरण से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि इस दिन तकरीबन 100व्यक्तियो को वैक्सीन लागए जाने की उम्मीद है।