टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुड़िया : जमुड़िया के बहादुरपुर ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र में भी कोरोना के वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू हुआ। पहले कुल 100स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना टीका लगाया गया। जमुड़िया मे सबसे पहले टीका लेने वाले रहीं एला देव और एला घोष। उन्होंने बताया कि कोरोना की वैक्सीन लेने से पहले उनके मन मे संशय था। मगर वैक्सीन लेने के बाद उनके अंदर से सभी संशय दुर हो गई हैं। उन्होंने कहा कि सबसे पहले उनका परिचय पत्र देखकर उनका नाम पंजीकरण किया गया। इसके उपरांत उनको टीका करण कक्ष मे ले जाया गया जहां उनको टीका लगाया गया। वहां उनको टीका लगाने के बाद एक अन्य पर्यवेक्षण कक्ष मे आधे घंटे के लिए रुकने के लिए कहा गया। यहां चिकित्सक और अन्य स्वास्थ्य कर्मीयों ने थोड़ी-थोड़ी देर मे आकर उनका हालचाल पुछा और यह जानने की कोशिश की कि वैक्सीन की कोई पार्श्वप्रतिक्रिया तो नही हुई। इसके बाद जब उनको कोई दिक्कत नही हुई तो उनको जाने दिया गया।