लोकेश व्यास, एएनएम न्यूज़, जोधपुर : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से जुड़े काले हिरण शिकार मामले में आज सुनवाई हुई। जोधपुर के जिला एवं सेशन कोर्ट में अभिनेता सलमान खान को पेश होना था। लेकिन सलमान खान हाजिर नहीं हुए। सलमान के वकील ने कोविड 19 महामारी का हवाला देते हुए हाजरी माफी की अर्जी पेश की। अदालत ने हाजरी माफी स्वीकार करते हुए आगामी सुनवाई के लिए 6 फरवरी के समय मुकर्रर किया। इसी कड़ी में आर्म्स एक्ट मामले में बरी किए गए फिल्म अभिनेता सेफ अली खान सोनाली बेंद्रे नीलम तब्बू व स्थानीय युवक दुष्यंत सिंह के खिलाफ राज्य सरकार की ओर से दायर अपील पर भी बहस हुई।
23 सालों से चल रहा है केस
इस मामले में वे जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में 16 बार हाजिरी माफी ले चुके हैं। कोरोना काल में ही उन्हें 6 बार हाजिरी माफी मिल चुकी है। पिछली सुनवाई जो 1 दिसंबर 2020 को हुई थी उसमें भी सलमान की अर्जी पर कोर्ट ने उनको पेश ना होने की छूट दे दी थी।