राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सलानपुर: दस लाख रुपये के लिए बेटे ने रच डाली खुद के अपहरण की साजिश। आसनसोल के चितरंजन पुलिस ने ऐसे ही फ़िल्मी केस का पर्दाफाश किया और झारखंड के धनबाद जिले के निरसा से युवक को बरामद किया। सूत्रों की माने तो रेलनगरी चित्तरंजन निवासी संतोष चक्रबर्ती के बेटे मुकेश चक्रबर्ती ने बुधवार देर शाम मुकेश ने पुरे फ़िल्मी अंदाज़ में अपने पिता को फोन कर अपनी अपहरण की कहनी सुनाई। मुकेश ने अपने पिता को बताया कि 4 लोगो ने काले वाहन से उसका अपहरण कर लिया है और उसे कुल्टी, धनबाद होते हुए दिल्ली ले जा रहे है। मुकेश ने अपने पिता से 10 लाख की फिरौती की बात कही।
पर मुकेश ने यह सपने में भी नहीं सोचा था कि उसके पिता थाने पहुंच जायेंगे और शिकायत दर्ज करवा देंगे। शिकायत मिलने पर पुलिस हरकत में आयी और देर रात निरसा से युवक को बरामद किया। पुलिस सूत्रों की माने तो मुकेश ने अपने पिता से 10 लाख लेने के लिए यह कहानी रची थी। आप को बता दे पुलिस ने मुकेश की फोन लोक्शन की सहायता से निरसा के एक गाँव में छापे मारी कर युवक के पिता के दूर के रिश्तेदार के घर से बरामद किया। मुकेश वहां आराम से सो रहा था और उसके चाचा को अपहरण की कोई जानकारी ही नही थी।