टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया: जामुड़िया मे एकबार फिर केंद्रीय जांच एजेंसीयो ने अभियान चलाया है। जमुड़िया के औद्योगिक क्षेत्र मे विजयनगर मोड़ पर बने एक स्पंज आयरन कारखाने मे केंद्रीय जांच एजेंसी ने दबिश दी है। सुत्रो की माने तो करीब 14 वाहनों के काफिले के साथ केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम दोपहर दो बजे से यहाँ पहुंची है और अभी तक एजेंसी के अधिकारी कारखाने के अंदर थे।