टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया: शुक्रवार तृणमूल कांग्रेस की तरफ से जामुड़िया विधानसभा के कुनस्तोरिया में एक जुलुस निकाला गया। जुलुस में पश्चिम बर्दवान जिला युवा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष रुपेश यादव ने मंच से भाजपा को खुली चुनौती दी। उन्होंने कहा कि कुछ चैनल भाजपा के पक्ष मे हवा बना रहे हैं । उन्होंने भाजपा नेताओं को तृणमूल की तरह मंच बनाकर तृणमूल सरकार की खामिया बताएं। रुपेश यादव ने दावा किया कि जब से ममता बनर्जी सत्ता मे आयी है उन्होंने सिर्फ लोगों के लिए काम किया है। रुपेश यादव ने कहा कि भाजपा नेतायों मे हिम्मत नही है कि वह ममता बनर्जी की परियोजनायो मे कमी निकालें।