टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : रानीगंज के सियारसोल ओ सी पी मे स्थित बजरंगबली मंदिर से आज एक भव्य कलाश यात्रा निकली गई। आज मंदिर के आठ साल पूर्ण होने के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी भव्य कलशयात्रा निकली गई। इस मोके पर पश्चिम बर्दवान युवा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष रुपेश यादव, आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य पूर्ण शशि राय, पश्चिम बर्दवान के युवा तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष सदन कुमार सिंह, अर्जुन उपाध्याय, राजू सिंह, अर्पित उपाध्याय, सागर बनर्जी, संतोष सिंह, मधुसुधन मंडल, अजित बर्मा, मनोज सिंह, श्यामजी पांडेय सहित और भी तमाम स्थानीय लोग मौजूद थे। इस मौके पर रुपेश यादव ने कहा कि सर्व धर्म सदभाव के तहत यह कलश यात्रा निकाली गई। रुपेश यादव ने कहा कि हनुमान मंदिर में पुजा अर्चना भी की जाएगी साथ ही जागरण और खिचड़ी का प्रसाद भी खिलाया जायेगा।