टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : कहते हैं जिस देश मे महिलाओं को उनका योग्य सम्मान दिया जाता है उनको आगे बढने के समान अवसर दिए जाते हैं उस देश को आगे बढने से कोई नही रोक सकता। इसी सोच को मद्देनजर रखते हुए आज रानीगंज के सियारसोल सुंदारी बागान महिला फुटबाल एकेडमी टीम के कोच के हाथो पश्चिम बर्दवान के युवा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष रुपेश यादव द्वारा स्पोर्ट्स शूज वितरण किया गया।इस मोके पर पश्चिम बर्दवान युवा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष रुपेश यादव, पश्चिम बर्दवान के युवा तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष सदन कुमार सिंह, अर्जुन उपाध्याय, सियारसोल सुंदारी बागान महिला फुटबाल एकेडमी टीम के कोच सूरज बाउरी, अर्पित उपाध्याय, सागर बनर्जी, संतोष सिंह, मधुसुधन मंडल सहित तमाम सदस्य उपस्थित थे। इस मौके पर रुपेश यादव ने कहा कि यहां आदिवासी महिलाओं को एक फुटबॉल टीम है जिसके खिलाड़ियो के उत्साहवर्धन के लिए उनको स्पोर्टस शूज दिए गए ताकि आने वाले समय में वह अपने खेल को और आगे ले जा सकें। दुसरी तरफ एकाडमी के कोच सुरज बाउरी ने कहा कि इस अकादमी के खिलाड़िओ की मदद के लिए रुपेश यादव से गुहार लगाई गई थी। वह बेहद खुश हैं कि उनके अनुरोध पर रुपेश यादव ने यह उपहार प्रदान किया।