पेटरवार- निखिल कुमार
पेटरवार। बोकारो जिले के पेटरवार- गोमिया प्रखंड के धवैया पंचायत के ग्राम गोपो में मकर संक्रांति के अवसर पर गंधौनिया मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम गोमिया के पूर्व विधायक योगेन्द्र प्रसाद सम्मलित हुए।वहाँ उपस्थित लोगों ने पूर्व विधायक को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।उन्होंने क्षेत्र वासियों को लोहड़ी एवं मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं।मौके पर दीपचंद महतो, नेमधारी महतो, तेजलाल महतो, किशुन महतो, सुनील मरांडी आदि लोग उपस्थित थे।