पेटरवार। बोकारो जिले के पेटरवार- तेनुघाट मुख्य मार्ग पर स्तिथ पुटकाडीह मोड़ के निकट एक सड़क हादसे में सेवानिवृत्त बीसीसीएल कर्मी सह सिंदरी थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें सीएचसी पेटरवार में प्रथमिकउपचारोआंत रिम्स रेफर कर दिया गया है। इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इनके सर पर गंभीर चोंट आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार-गोला थाना इलाके के रकुवा गांव निवासी सह बीसीसीएल कर्मी 61 वर्षीय बालेश्वर कर्ण देव रकुवा से मोटरसाइकिल पर गोमिया के होसिर गांव स्थित अपने आवास जा रहे थे कि विपरीत दिशा से एक अज्ञात वाहन ने पुटकाडीह मोड़ पर टक्कर मार दिया।जिससे श्री देव गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल श्री देव को 108 एम्बुलेंस से सीएचसी पेटरवार में भर्ती कराया गया। जहां पर प्रथमिकउपचारोआंत श्री देव को रिम्स रेफर कर दिया गया।