पेटरवार। बोकारो जिले के फुसरो में मकरसंक्रांति के अवसर पर शुक्रवार को फुसरो नया रोड के दामोदर नदी तट स्थित बाबा आम्टे नगर में युवा व्यवसायी संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आर उनेश द्वारा 40 गरीब व जरूरत मन्दो के बीच चूड़ा- गुड़, दही व तिलकुट का वितरण किया गया।अध्यक्ष आर उनेश ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है। मौके पर सचिव अरविंद कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष राकेश मालाकार, पूर्व सचिव दिनेश सिंह, पार्षद अनिता कुमारी, पूर्व पार्षद राधा देवी, भाजपा नेता अनिल गुप्ता, रमेश स्वर्णकार, अशोक कुमार सिंह, अभिजीत दत्ता, विजय चौहान आदि मौजूद थे।