पेटरवार- निखिल कुमार
पेटरवार। बोकारो जिले के फुसरो स्थित हथिया पत्थर में मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं के द्वारा पूजा अर्चना किया गया।और लगाये गये दुकान में लुफ्त उठा रहे थे हैं।पर वहीं दूसरी और गरीबी और बेबसी के आगे छोटे-छोटे बच्चे दुकान लगाकर गुब्बारा और मौजा बेच रहे है।
वास्तव में यह एक सामाजिक समस्या से ज्यादा आर्थिक समस्या है।जिसके चलते छोटे बच्चे को दुकान लगानी पड़ रही है।
प्रबुद्ध लोगों की माने तो भारत में गरीबी और निरक्षरता ही बच्चे को कार्य करने पर मजबूर कर रहे है।जिले में किसी भी स्थान पर बालकों को कार्य करते देखा जा सकता है। अभिभावकों के सामने आर्थिक समस्या होती है जिसके चलते मजबूरन वे बच्चों को कार्य करने भेज देते हैं।
गरीबी, लाचारी और कई बार माता-पिता की प्रताड़ना के चलते बच्चे बाल मजदूरी के इस दलदल में धंसते चले जाते हैं।