पेटरवार-निखिल कुमार
पेटरवार।बोकारो जिले के फुसरो हिन्दुस्तान पुल के समीप दामोदर नदी के तट पर हथिया पत्थर में मकर संक्रांति मनाया गया।लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए प्रशासन के द्वारा मेला लगाने की अनुमति नहीं दी गई थी।इस कारण मेला नहीं लगा।पर श्रृद्धालु हाथिया पत्थर मे पहुंच कर पुरे आस्था के साथ पूजा अर्चना किये।और दुकान भी लगाये गए।बताये चले कि यहां उपस्थित पुजारी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 14 जनवरी को मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में मेला लगाया जाता था।यहां लगभग डेढ़ सौ वर्ष से भी पहले से यह पूजा चली आ रही है। लोगों ने हथिया बाबा की पूजा अर्चना की और मन्नतें मांगी। जिनकी मन्नते पूरी पूरी हो चुकी वह सफेद मुर्ग़ा या बकरा की बलि दे रहे थे।
श्रृद्धालुओं ने पुजा अर्चना का लुब्त उठाया
हथिया बाबा हथिया पत्थर में लोगों ने पूजा अर्चना कर घूम कर नदी किनारे लगे दुकानों में जमकर खरीदारी की और आनंद उठाते नजर आए पर मेले में सबसे रोमांचक बातें वह रही कि जहां सरकार एक और शिक्षा को बढ़ावा दे रही है वहीं पर दूसरी और छोटे-छोटे बच्चे दुकान और गुब्बारा और मौजा बेचते नजर आए।