स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 2021 के गणतंत्र दिवस परेड में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के शामिल होने की बात थी पर सूत्रों की माने तो पीएम जॉनसन ने पीएम मोदी को फोन कर अपने देश में कोरोना के नए स्ट्रेन की वजह से दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस परेड में शिरकत करने में असमर्थता जताई। 55 साल में पहली बार ऐसा होनेवाला है कि कोई भी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष इस बार गणतंत्र दिवस परेड के दौरान विदेशी मेहमान के तौर पर शिरकत नहीं करेंगे। यह फैसला कोविड-19 की वजह से लिया गया है।