टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुड़िया: जमुड़िया की रहने वाली एथलीट श्यामली सिंह चेन्नई से आपरेशन करवाने के बाद बुधवार रात को जमुड़िया वापस आ गई। उनके वापस आने के बाद जमुड़िया की विधायक जहानारा खान उनसे मिलने जमुड़िया मे उनके घर पंहुची और श्यामली की खैरियत पूछी। इस मौके पर उनके साथ माकपा नेता मनोज दत्ता, नोमान अशरफ खान, तपसी अंचल, माकपा नेता अजित कोड़ा भी मौजूद थे। श्यामली से मिलकर जमुड़िया की विधायक जहानारा खान ने कहा कि जब से उनको श्यामली के ब्रेन ट्यूमर होने की बात पता चली है वह व्यक्तिगत और पार्टी स्तर पर उनसे संपर्क मे है। उन्होंने कहा कि जब श्यामली इलाज के लिए चेन्नई जा रही थी तब भी उनसे मुलाकात किया गया था। साथ ही चेन्नई मे इलाज के दौरान भी वह श्यामली के पति के संपर्क मे थी। वहां से लौटकर श्यामली ने सबसे पहले उनको फोन किया था। जहानारा खान ने श्यामली के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की और आशा जताई की वह एकबार फिर से पहले की ही तरह खेल के मैदान मे अपना और अपने प्रदेश और देश का नाम रौशन करेंगी। उन्होंने श्यामली के स्वस्थ होकर फिर से खेल जीवन की शुरुआत के लिए व्यक्तिगत और पार्टी स्तर पर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। दुसरी तरफ जुझारू माकपा नेता मनोज दत्ता ने भी श्यामली के स्वस्थ होकर घर वापसी पर संतोंष जताया और कहा कि श्यामली को अपने जीवन को फिर से पटरी पर लाने के लिए उनकी तरफ से जो भी मदद चाहिए वह उनको दिया जाएगा। वहीं आपरेशन करवाकर घर आई श्यामलि ने जहानारा खान के घर आकर उनकी खोज खबर लेने पर खुशी जाहिर की। साथ ही श्यामली ने भी जल्द से जल्द खेल के मैदान मे वापस लौटने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने जमुड़िया की विधायक और माकपा नेतायों से आश्वासन मिलने पर संतोष व्यक्त किया।