टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुड़िया: जमुड़िया मे मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी। सड़क हादसे मे मृत एक कुत्ते को मिनीबस के पीछे बांधकर करीब चार किलोमीटर तक ले जाया गया जिससे स्थानीय लोगों मे भारी नाराजगी देखी गई। वही पशु प्रेमी संगठनो ने घटना पर काफी नाराजगी जताई है। व्हायेस लेस नामक एक पशु प्रेमी संगठन के अध्यक्ष सौरव मुखर्जी ने घटना को निंदनीय करार दिया। इसके खिलाफ आवांज उठाया और दोषियों को सजा देने की मांग की। जमुड़िया बाजार से आसनसोल से हरिपुर जा रही मिनीबस के पीछे बांधकर बस कर्मी मृत कुत्ते को ले जा रहे थे। जमुड़िया हाट तालाब के निवासी शंभु अगरवाल सहित स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि मिनि बस की गति काफी तेज थी इसी वजह से उसको रोका नही जा सका।