टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर आज गरीब जरूरतमंदो मे रानीगंज स्थित तिलक पुस्तकालय में पश्चिम बंग प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन रानीगंज शाखा के सचिव संजय बाजोरिया के नेतृत्व मे कंबल वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप से उपस्थित रानीगंज थाना के प्रभारी पिंटू मुखर्जी ने अपने हाथों से गरीबों मे कंबल बांटे। पिंटु मुखर्जी के अलावा पश्चिम बंग प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के सचिव संजय बाजोरिया और मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष अनूप सराफ, राजेश गनेरीवाल, राजेश सिंघानिया, साजन टिबरेवाल सहित संगठन के तमाम सदस्य उपस्थित थे। इस संदर्भ मे संजय बाजोरिया ने कहा कि गुरुवार को पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की तरफ से कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम मे रानीगंज थाने के आई सी पिंटु मुखर्जी खास तौर पर उपस्थित थे। उन्होंने भी अपने हाथों से जरुरतमंदों मे कंबल बांटे। संजय बाजोरिया ने कहा कि गुरुवार को 100 कंबल बांटे गए साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य मे भी इस तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे।