अवैध बालू परिवहन के खिलाफ खनन विभाग एवं जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई : चार ट्रैक्टर जप्त
गढ़वा जिला खनन पदाधिकारी एवं जिले के पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाकर जिले के चार थानों से अवैध बालू का परिवहन करते चार ट्रैक्टर को जप्त किया है। जिले के रमकांडा, मझिआंव और भंडरिया थाना क्षेत्र में यह कार्यवाई की गई है।
मझिआंव-गढ़वा जिला सहायक खनन पदाधिकारी नन्ददेव बैठा एवं मझिआंव के अंचलाधिकारी शम्भू राम द्वारा रात्रि में कार्यालय कर्मियों एवं जिला नियंत्रण कक्ष पुलिस बल के साथ अवैध बालू माफियाओं के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान मझिआंव-मेराल पथ पर बिडंडा गांव में ट्रैक्टर बालू ले जाते पकड़ा गया। इस दौरान पदाधिकारियों को देखते ही ट्रैक्टर चालक अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल रहा। वहीं पलामु जिले के रामगढ़ प्रखंड के हुटार स्थित कोयल नदी से अवैध बालू लेकर रमकंडा प्रखंड के चेटे-उदयपुर मुख्य मार्ग में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पटसर गांव में बन रहे पुल निर्माण में अवैध बालू लेकर आ रही तीन ट्रैक्टरों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाकर अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टरों को जप्त कर कार्रवाई के लिये खनन विभाग को भेज दिया। जबकि तीसरी कार्यवाई भंडरिया पुलिस ने बीती रात अवैध बालू की ढुलाई कर उसे रमकंडा पहुंचा रहे एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त किया है। जप्त किये गये ट्रैक्टर कुरुन गांव निवासी प्रेम सागर यादव का है। जिसे रमकंडा भंडरिया की सीमा पर स्थित चपलसी गांव से पुलिस ने जप्त कर लिया है।