पलामू में बेखौफ बालू माफिया, पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे कर रहे हैं बालू का अवैध खनन
पलामू/डेस्क: पलामू में दिन के उजाले में बालू का अवैध खेल चल रहा है. जिला पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे बालू का अवैध खेल चल रहा है. प्रशासन कुछ नहीं कर पा रही है. पलामू में हर दिन 2000 ट्रैक्टर और हाईवे से अवैध बालू की ढुलाई हो रही है. लेकिन पुलिस प्रशासन पकड़ने के बजाय प्रोटेक्शन देने में लगी है. झारखंड सरकार ने गांव के विकास के लिए मुखिया द्वारा 100 रूपए चालान लेकर गांव में ही सरकारी कार्य में उपयोग लाने के लिए कम रेट में प्रति ट्रैक्टर बालू बेचने का घोषणा की थी. लेकिन पलामू में पुलिस प्रशासन की मिली भगत से 3000 रूपए बालू बेची जा रही है और नियम के विरुद्ध बालू का अवैध खनन किया जा रहा है. सूत्र के माने तो इस खेल में अधिकारी से लेकर कई थाना प्रभारी भी शामिल है. बता दें कि पलामू के सदर थाना, लेस्लीगंज थाना, पांकी थाना, छतरपुर थाना पड़वा थाना और चैनपुर क्षेत्र में सबसे ज्यादा बालू का अवैध खेल हो रहा है.