विनीता कुमार, एएनएम न्यूज़, ऋषिकेश : देशभर में आज मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है। शास्त्रों में उल्लेख है कि जब सूर्य देवता का मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो मकर संक्रांति मनाई जाती है। इस दिन लोग परित्र नदियों में स्नान कर सूर्य देवता अर्घ्य देने का विशेष महत्व है। लेकिन माघ मेला के पहले स्नान पर्व यानी मकर संक्रांति पर कोरोना संक्रमण और ठंड व कोहरे पर आस्था भरी पड़ रही है। हर बार के मुकाबले इस बार मक्रर संक्रान्ति के गंगा स्नान पर खाली रहे घाट, स्नान घाटो पर एक्का-दुक्का लोग ही स्नान करते नजर आए, चप्पे चप्पे पर रही पुलिस की पैनी नजर रही।