दिग्विजय महाली, पश्चिम मिदनापुर: पुण्येश्वरी मेला पश्चिम मिदनापुर जिले के पिंगला ब्लॉक के धनेश्वरपुर क्षेत्र नंबर 3 में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। पवित्र स्नान की भीड़ के साथ गंगा ठाकुर की पूजा वहां चल रही है। मेले से लाइव देखिए।