गोमिया प्रखंड के लोधी गांव के दो छात्र सोमवार की शाम इंटर की परीक्षा देकर बाइक से घर लौट रहे थे. रास्ते में आईईएल थाना क्षेत्र के कसवागढ़ा गांव के निकट बाइक अनियंत्रित होकर एक राहगीर को ठोकर मारते पलट गई. दुर्घटना में राहगीर व दोनों छात्र घायल हो गए. घायलों को तत्काल आर्डियर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल छात्र साहिल रजा को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. उसके हाथ में फ्रैक्चर है. घटना के संबंध में बताया गया कि लोधी गांव निवासी साहिल रजा और अहमद अंसारी गोमिया प्लस टू हाई स्कूल से इंटर की परीक्षा देकर लौट रहे थे. तभी कसवागढ़ा के निकट इवनिंग वाक कर रहे एक व्यक्ति सुरेंद्रनाथ पोद्दार को बाइक ने ठोकर मार दी.