नववर्ष 2024 के स्वागत में बेरमो कोयलांचल क्षेत्र में जमकर जश्न मनाया गया। इस दौरान शराब के शौकीनों ने जमकर जाम से जाम टकराया। 2023 की विदाई और 2024 के स्वागत को लेकर क्षेत्र में शराब की दुकानों पर भारी भीड़ नजर आई। नये साल के पहले दिन 31 दिसंबर व 1 जनवरी को लगभग ढाई से करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई।
वही हाल पूरे राज्य में लोग जश्न मनाते नजर आए। इस दौरान झारखंड के लोग करोड़ों की शराब पी गए। 31 दिसंबर 2023 को राज्यभर में करीब 29 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई है तो इसके अगले दिन 22 से 24 करोड़ रुपए की शराब बिकी. इस तरह नये साल के मौके पर महज दो दिनों में 53 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई है। सिर्फ रांची में ही 31 दिसंबर को करीब साढ़े 4 करोड़ रुपए की शराब बिकी है।