राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सलानपुर: ईस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड की सुरक्षा में तत्पर शीतलपुर सीआईएसएफ कंमंडेन्ट के निर्देश पर सालानपुर ईसीएल एरिया सुरक्षा प्रभारी दिलीप प्रसाद एंव सीआईएसएफ मोहनपुर केम्प प्रभारी वरुण त्यागी की अध्यक्षता में बुधवार सुबह सालानपुर ईसीएल क्षेत्र के गौरण्डी बेगुनिया कोलियरी में अवैध कोयले पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अभियान चलाया गया। मौके से 19 बाईक के साथ 4 टन कोयले को जब्त किया गया। वही सालानपुर ईसीएल एरिया सुरक्षा प्रभारी दिलीप प्रसाद ने बताया कि मेरे कार्यकाल में यह पहली बार है जब एक साथ 19 बाइक को जब्त किया गया है । हमारे अभियान का मूल उद्देश्य अवैध खनन एंव कोयला तस्करों पर अंकुश लगाना है। हमारे इस अभियान में ईसीएल एंव सीआईएसएफ के सुरक्षा कर्मी उपस्थित थे। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा ।