राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सलानपुर: आसनसोल के एक निजी संस्थान ने कड़ाके की ठण्ड में अपने कर्तव्य का निर्वाह कार्य कर रहे पुलिस एंव सिविक कर्मियों को कल्याणश्वरी चैक नाका, डीबुडीह चेक पोस्ट, चौरंगी मोड़, जुबली मोड़ एंव एचएलजी मोड़ पर ऊनि दास्ताने एंव टोपी दी। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह ने कहा कि हमारी सुरक्षा के लिए इतने ठंड में भी पुलिस बल 24 घण्टे कार्य कर रही है, हम उनके सदा आभारी है, इसलिए हमने उनके ठंड से बचाव के लिये दास्ताने एंव टोपी दी है। हमारी संस्थान का उद्देश्य हमेसा लोगो की सहायता करना है । इस दौरान संस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष मानस माझी, महासचिव सनोज सिंह, महिला सेल की उपाध्यक्ष नबोनित शोम, महिला सदस्य रीता सिंह, सदस्य आशीष राम, अजित सिंह उपस्थित थे।