राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सलानपुर: आसनसोल के सालानपुर के देन्दुआ खिलान धौड़ा में रहने वाली रशीदा खातून पैसों की तंगी के वजह से ट्यूमर का इलाज नहीं करवा पा रही। स्वास्थ्य साथी कार्ड से इलाज करवने की आस बंधी लेकिन कूपन मिलने की देरी के कारण उनका स्वास्थ दिन-ब-दिन खराब होता जा रहा था। ऐसे में रशीदा खातून के संकट मोचक बने बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय और उनके निर्देश से 24 घंटे में रशीदा का स्वास्थ साथी कार्ड उनके हांथो में थाऔर रशीदा अब अपना इलाज करवा पाएगी।
आप को बता दे जब अपनी समस्या लेकर रशीदा खातून के परिवार के लोग तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता महेश्वर चौधरी के पास गए और उन्हें अपनी समस्या बताया, चौधरी ने बिना वक़्त गवाए बाराबनी के विधायक और सालानपुर ब्लॉक बीडीओ से इस बिषय में बात की। बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय के निर्देश दिए जाने पर 24 घण्टो के भीतर आपातकालीन तौर पर राज्य सरकार की स्वास्थ्य साथी कार्ड उपलब्ध करवाया गया। राशिदा खातून के परिजन स्वास्थ्य कार्ड पाकर काफी खुश है और अब वे उनका इलाज कोलकाता के निजी अस्पताल में मुफ्त में करवा सकते है। राशिदा खातून और उनका परिवार इसके लिए बाराबनी विधानसभा के विधायक बिधान उपाध्याय, सालानपुर तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सलानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस महासचिव भोला सिंह और महेश्वर चौधरी को दिल से धन्यवाद् दे रहे है।