संवाददाता- बबलू कुमार
कसमार। युवा कार्यक्रम एवं संस्कृति मंत्रालय की ओर से देश भर में चलाए जा रहे "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को कसमार प्रखंड प्रखंड अंतर्गत दांतू पंचायत में किया गया। इस दौरान पंचायत मुखिया चंद्रशेखर नायक व पंचायत प्रतिनिधियों ने देश के लिए अपनी जान देने वाले 'वीरों' को सम्मानित करने के लिए "मेरी माटी मेरा देश" नामक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया गया है। इस मौके पर पंचप्रण की शपथ लेते हुए मिट्टी और चावल का अमृत कलश में अर्पण किया।
पंचायत मुखिया चंद्रशेखर नायक ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश फेज 2 कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक गांव में अमृत कलश यात्रा निकाली जा रही है। जहां नागरिकों, युवाओं और महिलाओं द्वारा वीर शहीदों को याद करते हुए अमृत कलश में मिट्टी और चावल का अर्पण किया जा रहा है। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य नागेंद्र कुमार, पंचायत सेवक प्रवीण कुमार यादव, प्रशिक्षु पंचायत सेवक रेखा देवी, जलसहिया रेखा देवी, वार्ड सदस्य संजय कुमार दसोंधी, नरेश नायक, प्रतिमा देवी, अर्जुन सिंह, आनंद महतो, उप मुखिया संजू कुमारी, समाजसेवी शिव शंकर नायक, खिरोधार णायक, रमेश चंद्र दसोंधी, गोपाल दसोंधी, अवध किशोर नायक सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।