place Current Pin : 822114
Loading...


रेलवे पुलिस ने ट्रेन से नाबालिग लड़कियों का रेस्क्यू किया, दलाल गिरफ्तार, लड़कियों को दिल्ली ले जा रहा था

location_on कोडरमा access_time 22-Sep-23, 04:21 PM

👁 106 | toll 113



बबलु कुमार 5.0 star
Public

कोडरमा रेल पुलिस ने तस्करों के चुंगल से तीन नाबालिग लड़कियों को रेस्कयू किया है। तीनों को दिल्ली ले जाया जा रहा था।जैसे ही इसकी सूचना कोडरमा आरपीएफ को मिली और उन्होंने लड़कियों को सुरक्षित बरामद कर लिया। उन्होंने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।जानकारी के मुताबिक, चाइल्ड राइट्स फाउंडेशन राँची के सचिव बैद्यनाथ कुमार को सूचना मिली थी कि कुछ लड़कियों के मानव तस्कर दिल्ली लेकर जा रहे हैं।उसके बाद उन्होंने कोडरमा में एक सामाजिक कार्यकर्ता से सम्पर्क किया उसके बाद उन्होंने रेलवे पुलिस को कोडरमा को जानकारी दी। कोडरमा रेलवे पुलिस के अनुसार, आरपीएफ को सूचना मिली थी कि कुछ नाबालिग लड़कियों को राँची से स्वर्ण जयंती ट्रेन से तस्करी के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा था।इसके बाद कोडरमा आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर तीनों नाबालिग लड़कियों को बचा लिया। झारखण्ड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस जैसे ही कोडरमा स्टेशन पर रुकी टीम ने उन्हें तस्करों से छुड़ा लिया। वहीं गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल कोडरमा रेल पुलिस ने रेस्कयू तीनों नाबालिग लड़कियों को कोडरमा चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर दिया हैं। इसकी जानकारी उनके परिजनों को भी दे दी गई है।पकड़े गए बाल तस्कर कि पहचान आनंद मशी नाग के रूप में हुई है, जो खूंटी के साई थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि सभी लड़कियां खूंटी की ही रहने वाली हैं।उसने कहा।कि वो इन्हें अपनी बहन के यहां दिल्ली घूमाने ले जा रहा था। फिलहाल, कोडरमा रेल पुलिस मामले की जांच कर हक्कीत का पता लगाने में जुटी हुई है। कोडरमा आरपीएफ निरीक्षक जवाहर लाल ने बताया कि इन नाबालिग बच्चियों को बहला-फुसला कर दिल्ली काम कराने ले जाया जा रहा था।पकड़े गए बाल तस्कर के मोबाइल पर पैसे के ट्रांजेक्शन के भी सुबूत पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि मामला बाल तस्करी का है। इधर चाइल्ड लाइन कोडरमा में बच्चियों का काउंसिलिंग की जा रही है। गौरतलब है कि बड़ी संख्या में बिहार-झारखण्ड से बाल मजदूरों को तस्करी कर दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों में ले जाया जाता है। वहां इन्हें बाल मजदूरी के दलदल में धकेल दिया जाता हैं।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play