अर्जुन देव वार्ष्णेय, एएनएम न्यूज़, अलीगढ: अलीगढ़ के बाईपास रोड पर राहगीरो से लूटपाट कर भाग रहे कार सवार बदमाशों और पुलिस के बीच ओजोन रोड पर मुठभेड़ हुई। इस दौरान चारो बदमाशों के पैर में गोली लगी। घायल चारों बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके पास से पुलिस को तमंचा, कारतूस और एक कार बरामद हुई है। ये घटना थाना गांधी पार्क क्षेत्र की है।