एएनएम न्यूज़, डेस्क : मकर संक्रांति के दिन गंगा में स्नान का खासा महत्व है। यही वजह है कि इस मौके पर लाखो श्रद्धालुओं का जमावड़ा हरिदवार में देखने को मिलता है। हालांकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार व्यवस्थाएं में सख्ताई दिखी। जिला प्रशासन ने जारी एडवाजरी के तहत राज्य के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को पांच दिन की अवधि की कोविड आरटीपीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य होगा।