टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : विधानसभा चुनाव के पहले केंद्रीय एजेंसियों ने कोयला व गाय तस्करी माफिया पर नकेल कसना तेज कर दिया है। इसी दौरान आज आसनसोल शिल्पांचल के रानीगंज के कई स्थानो पर लाला के करीबी कोयला व्यापारी के घर और दफ्तर में सी बी आई ने छापामारी की। सी बी आई की कई टीमों ने कई ठिकानो में यह अभियान चलाया। सूत्रों के अनुसार हाल ही में भाजपा मे शामिल एक कोयला व्यापारी के घर पर भी सी बी आई ने दबिश दी।