० स्थानीय नियोजन नीति के आधार पर जल्द नया कानून बने: गौतम महतो
रामगढ़। आज दिनांक 18/4/2023दिन मंगलवार को झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन रामगढ़ के बैनर तले विशाल मशाल जुलूस यात्रा गौतम कुमार महतो के नेतृत्व में निकला गया जो रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ से प्रारंभ कर रामगढ़ ब्लॉक बिजुलिया और अंतिम सुभाष चौक में किया गया
हमारी मुख्य माँगे :-
1. खतियान आधारित एवं स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति लागू करना।
2. जनसंख्या आधारित नियोजन में आरक्षण ।
3. नियोजन में केवल 9 क्षेत्रिय भाषा के अलावे अन्य अतिरिक्त भाषा अतिक्रमण स्वीकार नहीं ।
4. झारखण्डी छात्रों के पात्रता उम्र सीमा में न्यूनतम 5 वर्षों की छूट।
5. परीक्षा नकल विरोधी कानून उत्तराखण्ड के तर्ज में ।
6. नियोजन एप्लिकेशन फॉर्म में स्थानीय प्रमाण पत्र क्रमांक अनिवार्य ।
7. क्षेत्रिय भाषा रीति रिवाज विषय में उत्तीर्णता अनिवार्य ।
कार्यक्रम में उपस्थित पनेश्वर महतो, राजेश महतो,देवेंद्र महतो, आनंद कटिहार, राजेश ,संतोष महतो , गुलशन कुमार,नीतीश कुमार , जगदेव महतो,
संतोष कुमार, करमचंद कुमार, शशिकुमार, द्वारिका प्रसाद, प्रीति कुमारी,रिंकी कुमारी,
नीतीश महतो,उमेश महतो, सुदीप महतो, राजू महतो,कैलाश महतो,हीरालाल महतो, जयदेव महतो, अशीष दिलीप, पुनीत, मिथुन ,बीरबल,डालचंद,राहुल,संजय विजय ,संजय ,अनिल, विकास, मनीषा, अंजलि, संजू, आदि उपस्थित थे