टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, अंडाल : अंडाल मे तृणमूल कांग्रेस के एक कर्मी को गोली मारी गई जिससे इलाके मे सनसनी फैल गई। इलाके में पुलिस की तैनाती की गई है। यह घटना अंडाल थाने के बाउरि पाड़ा के पास की है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार मंगलवार देर रात नौ बजे के आसपास तृणमूल कर्मी 42 वर्षीय राम लखन केउटा पार्टी कार्यालय से घर लौट रहे थे कि सुनसान सड़क पर उनपर पीछे से गोली चलाई गई। बता दे राम लखन के पीठ पर गोली लगी। घायल राम लखन करीब 100 मीटर दुर अपने घर तक जाकर मोटरसाइकिल से गिर गए। परिवार के सुत्रो के अनुसार वहीं से राम लखन ने मोबाइल पर अपने परिवार वालों को पुरे मामले की जानकारी दी। परिवार के लोगो ने उनको आनन फानन मे दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि गोलीबारी से पहले अचानक ही इलाके की बिजली चली गई थी। घटना से इलाके मे तनाव पसर गया है। अंडाल थाने की पुलिस यह पता करने मे जुट गई है कि घटना के पीछे राजनीतिक कारण है या और कोई वजह। हालांकि पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल युवा कांग्रेस अध्यक्ष रुपेश यादव ने घटना मे भाजपा के गुंडों को हाथ बताया है। उन्होंने पिड़ीत परिवार से मुलाकात की और कहा कि भाजपा के पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष जिस तरह शिल्पांचल मे माफियो को पार्टी मे लेकर आतंक फैल रहे हैं जनता इसका जवाब देगी।