भवनाथपुर :- थाना क्षेत्र के अरसली दक्षणी गांव के बघमनव टोला में हुए चाकूबाजी कांड में मृतक मुजीब अंसारी के पिता अजमुलाह अंसारी के बयान पर चचेरे भाई फिरदौस अंसारी,सफीउल्लाह अंसारी और मुबारक अंसारी के खिलाफ हत्या के लिए उकसाने और हत्या करने को लेकर भवनाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अजमुलाह अंसारी ने गढ़वा थाना पुलिस के समक्ष बयान दिया था कि मेरा बेटा मुजीब अंसारी एवं भतीजा फिरदौस अंसारी चार-पांच माह पूर्व छत्तीसगढ़ काम करने साथ मे गए थे। दोनों साथ में ही गाड़ी चलाता था मेरा बेटा मुजीब अंसारी ने फिरदौस अंसारी को तीस हजार रुपये उधार दिया था। एक माह पूर्व मेरा बेटा फिरदौस अंसारी से दिया उधार पैसा वापस मांग रहा था फिरदौस बार-बार पैसा देने से इंकार कर रहा था। कुछ दिन पूर्व मुजीब अंसारी ने फिरदौस अंसारी से फोन करके पैसे की मांग की तो फिरदौस ने अपने पिता इद्रीस अंसारी को बताया तो उस समय इद्रीस अंसारी एवं उसके दो बेटे सफीउल्ल्हा अंसारी तथा मुबारक अंसारी के मुजीब अंसारी को जान मारने की धमकी दीया था। कुछ दिन पूर्व ही फिरदौस अंसारी अपने घर आया था कल 5 अप्रैल से शाम के 7 बजे मेरा बेटा घर तीन सौ मीटर की दूरी पर अपने मोबाइल से किसी बात कर रहा था तबी फिरदौस अंसारी पीछे से आकर मेरे बेटे के छाती पर वार कर दिया जिसके बाद मैंने अपने बेटे को सामुदायिक अस्पताल पहुचाया जहाँ से डॉक्टर ने गढ़वा रेफर कर दिया। जहाँ पर इलाज के दौरान मौत हो गई।