बोकारो जिले के सेक्टर 9 स्थित हरला थाना क्षेत्र सिवान मोड़ सिवान मोर फुटपाथ दुकान रॉयल फैब्रिक में लगी भीषण आग लगभग ₹5 लाख का नुकसान रॉयल फैब्रिक दुकान में सोफा पर्दा गद्दा और रुई का काम किया जाता था रात में लगभग 7:30 बजे दुकान के पीछे में आग की लपटें उठने लगी तत्पश्चात दुकानदार ने पहले आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग धीरे-धीरे भयावह रूप पकड़ लिया उसके बाद अग्निशमन दस्ते को फोन किया गया अग्निशमन की दो गाड़ियां मौका ए वारदात पर पहुंची एक गाड़ी बीएसएल अग्निशमन की और दूसरी झारखंड सरकार की फिलहाल अभी दोनों अग्निशमन की गाड़ियां मौका ए वारदात में मौजूद हैं और आग बुझाने का लगातार प्रयास कर रही हैं आग लगने की कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है यहां पर अग्निशमन के अधिकारी ने बताया कि हमें फोन के द्वारा सूचना मिली कि सेक्टर 8 में रुई दुकान में आग लगी है हम तुरंत यहां पहुंचे और हम लगभग आग पर काबू पाने के नजदीक हैं आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है संभवत आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी वही दुकानदार ने बताया कि दुकान के पीछे साइड से अचानक आग की लपटे उठने लगी हम लोगों ने अपने से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग और भयावह रूप पकड़ ली तत्पश्चात फायर बिग्रेड को फोन किया गया उसके बाद फायर बिग्रेड की दो गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है लगभग ₹5 लाख का नुकसान हो गया है आग दो दुकानों में लगी है एक दुकान जिसमें रुई का काम होता था और दूसरी दुकान जिसमें सोफा गद्दा और बाकी फर्निशिंग आइटम बनाए जाते थे।