दुलमी(रामगढ़):दिनांक 12/01/2022 को दुलमी प्रखण्ड अन्तर्गत बयांग में “छात्र युवा अधिकार मोर्चा (स्याम)” अध्यक्ष संतोष महतो के निर्देश पर पंचायत संयोजक रुकेश महतो और पंचायत प्रभारी अरुण कुमार ने कुल्ही पंचायत क्रिकेट टीम के कप्तान सिकेंद्र कुमार को क्रिकेट किट दिया। अरुण कुमार ने खिलाड़ियों से मुलाक़ात कर टीम के कप्तान सिकेंद्र कुमार द्वारा आगामी क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएँ दी और भविष्य में भी हर तरीक़े से सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया।पूर्व में खिलाड़ियों ने छात्र युवा अधिकार मोर्चा अध्यक्ष संतोष महतो से सम्पर्क कर जर्सी के लिए सहयोग करने का अनुरोध किया था।स्याम के अध्यक्ष संतोष महतो ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए हर तरीक़े से सहयोग करने और भविष्य में जर्सी भी देने की बात कही साथ ही खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि-स्याम संगठन शिक्षा,रोज़गार,स्वास्थ्य,खेल सहित युवाओं को सक्षम सबल स्वावलंबी बनाने के लिए कार्य कर रहा है।रामगढ़ क्षेत्र में राजनीतिक विकल्प के तौर पर संगठन अपनी जगह पक्की कर रहा है और उसका वजह है संगठन का विकास के लिए लिए सकारात्मक और रचनात्मक रुख़ से लगातार काम करना। उन्होंने खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और फ़िट्नेस को ध्यान में रखते हुए उन्हें आगे बास्कट्बॉल और स्किपींग रोप आदि भी उपलब्ध कराने का वादा किया।पंचायत संयोजक अरुण कुमार द्वारा ”स्याम” संगठन के मुख्य लक्ष्यों-शिक्षा,रोज़गार और सम्मान के प्रचार प्रसार और स्थापना के लिए सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा विचार विमर्श किया गया साथ ही रामगढ़ ज़िले में मज़बूत विपक्ष की भूमिका निभाने एवं जनहित के मुद्दों के स्थायी समाधान के लिए प्रभावी भूमिका निभाने पर भी चर्चा हुई। मौक़े पर सिकेंद्र कुमार,अशित कुमार,कमलेश कुमार,आर्यन कुमार,रिंकु कुमार,आशीष कुमार,नीतीश कुमार,रंजित कुमार,रुकेश कुमार,संजय कुमार ,ओम् प्रकाश,शंकर कुमार,रौशन,गुरुचंद महतो,सपेंद्र कुमार ,अनुज कुमार ,विवेक कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।