टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में भाजपा की सभा मे चोरो ने कहर बरपाया। रानीगंज के बाद अब दुर्गापुर में भाजपा की रैली मे रिकार्ड संख्या मे मोबाइल और मनीबैग चोरी हुई है। आम भाजपा समर्थक की छोड़िये दुर्गापुर के सांसद एस एस अहलूवालिया के बेटे के मोबाइल पर भी चोरो ने हाथ साफ़ कर दिया। सभा ख़त्म होते ही चोरी हुए मोबाइल मालिकों की भीड़ स्थानीय पुलिस फांड़ी में जमा हो गयी। सभा में आये भाजपा समर्तकों की माने तो करीब 40 मोबाइल चोरी हुए है। मंगलवार को भाजपा ने दुर्गापुर के पांचमाथा मोड़ से भिरंगी मोड़ तक शुभेंदु अधिकारी की पदयात्रा थी। उससे पहले पांचमाथा मोड़ मे भाजपा का योगदान मेला था जिसमे सांसद एस एस अहलूवालिया, सांसद अर्जुन सिंह, सुभाष सरकार, बाबुल सुप्रीय, सुनील मंडल और शुभेंदु अधिकारी उपस्थित थे। भाजपा जिला कमेटी के सदस्य अमिताभ बैनर्जी ने आरोप लगाया करीब 40 मोबाइल फोन और कई मनीबैग चोरी हुए हैं। इस घटना के लिए वे पुलिस पर बरसे। आप को बता दे कुछ दिनों पहले रानीगंज मे दिलीप घोष के योगदान मेला मे इस तरह को चोरी की घटना घटी थी। उसके बाद आज दुर्गापुर मे भी इस तरह की घटना से भाजपा इसे गंभीरता से ले रही है। भाजपा नेता कृष्णेंदु मुख़र्जी से एएनएम न्यूज़ को बताया की साजिश के तहत ऐसी चोरी को अंजाम दिलवाया जा रहा है ताकि सभा में आने वाले कार्यकर्ताओ में भय फैले।