बिग ब्रेकिंग। रजरप्पाः राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय सचिव रमेश विश्वकर्मा की गोली मारकर गला रेतकर की गई दर्दनाक हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी, जांच में जुटी रजरप्पा पुलिस।
रजरप्पा(रामगढ़)। जिला के रजरप्पा थाना क्षेत्र के रजरप्पा में शनिवार की रात 8 बजे सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के मजदूर नेता रमेश विश्वकर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। जानकारी के अनुसार रजरप्पा क्षेत्र के चर्चित और प्रसिद्ध मजदूर नेता रमेश विश्वकर्मा अपनी पार्टी कार्यालय में बैठे हुए थे। इसी दौरान रात 8 बजे के लगभग अपराधी पहुंचे और उन पर कई गोलियां चला दी। जिससे कि उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हत्या की सूचना मिलते ही रजरप्पा थाना प्रभारी सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे। वही रामगढ़ के एसडीपीओ भी इस सूचना पर रजरप्पा पहुंच चुके हैं। रामगढ़ पुलिस हत्या की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस मृतक के शव को पार्टी कार्यालय से उठाकर ले गई है। वहीं घटनास्थल से देशी कट्टा मिलने की जानकारी मिली है।
चर्चित मजदूर नेता रमेश विश्वकर्मा की हत्या किस कारण से हुई है।यह पुलिस के लिए एक पहेली बनी हुई है । रमेश विश्वकर्मा श्रमिक संगठन आरकेएमयू के क्षेत्रीय सचिव थे। वे क्षेत्र में कई आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे। सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा लड़ाई लड़ते रहते थे।