धनबाद: मंगलवार को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवश के उपलक्ष्य में समाज सेवी बॉबी पांडेय ने धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों में मनईटांड़, कुम्हार पट्टी, धुंवाताड़, में गरीब जरूरत मंद लोगों के बीच हर दिन की तरह सैकड़ों कम्बल का बितरण किया, तथा कहा कि आप सभी कि किसी भी प्रकार की समस्या का निदान करने के लिए मैं तथा मेरे साथी सदैव तैयार रहेंगे बस आपको सिर्फ बुलाने की देर है, मौके पर मुख्य रूप से समाज सेवी हीरा साव ,राजेश साव ,शशिकला देवी ,बसंती देवी, मीना देवी, सत्यम पाण्डेय आदि शामिल थे।