*सर मैं UP TET exam की तैयारी करना चाहता हूँ घर पर ही कैसे तैयारी करू?*
*ROGER 85* ✔️
_______________________
उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में टीचर बनने के लिए UPTET की परीक्षा क्वालीफाई करना बहुत महत्वपूर्ण है. इसमे दो पेपर्स होते हैं: पेपर 1 और पेपर 2. कक्षा 1 से लेकर 5 तक को पढ़ाने के लिए पेपर 1 क्लियर करना होता है और कक्षा 6 से लेकर 8 तक को पढ़ाने के लिए पेपर 2 क्लियर करना होता है. आइये इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि UPTET के दोनों पेपर्स की तैयारी के लिए 5 महत्पूर्ण Tips
1. Latest Syllabus और Exam Pattern को अच्छे से समझें
UPTET की तैयारी शुरू करने से पहले आपको इसका Syllabus और Exam Pattern अच्छे से पता होना चाहिए.
इस एग्ज़ाम की बेहतर तैयारी के लिए सबसे पहले आप इसके लेटेस्ट सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को अच्छे से समझें.
इस परीक्षा का लेटेस्ट सिलेबस आपको Gradeup App या Gradeup website के UPTET सेक्शन में English अथवा Hindi भाषा में आसानी से मिल जाएगा.
2. UPTET के Previous Year Papers की एनालिसिस
सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जानने के बाद उम्मीदवारों को इस परीक्षा के पुराने पेपर्स की एनालिसिस करनी चाहिए.
UPTET के पुराने पेपर्स भी आपको Gradeup के UPTET सेक्शन में आसानी से मिल जाएंगे.
इनकी एनालिसिस के द्वारा उम्मीदवार ये आसानी से समझ जाएंगे कि पूरे सिलेबस में से इस परीक्षा के लिए कौन से टॉपिक्स अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं.
UPTET बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवारों को इन टॉपिक्स पर ज़्यादा ध्यान देना चाहिए.
3. नियमित रूप से Mock Test हल करें
UPTET की तैयारी के लिए आपको नियमित रूप से Mock Test ज़रूर हल करना चाहिए और हल करने के बाद अपनी परफॉरमेंस की भी एनालिसिस करनी चाहिए.
एनालिसिस के द्वारा आप अपनी कमज़ोरियों को जानने की कोशिश करें और उन्हें जल्द दूर करें.
Practice के लिए आप Gradeup का मॉक टेस्ट के अलावा Previous Years Papers की भी मदद ले सकते हैं.
4. NCERT Textbooks की भी मदद ले
वैसे तो CTET की तैयारी के लिए NCERT द्वारा प्रकाशित किताबों को पढ़ने का सुझाव दिया जाता है मगर UPTET की तैयारी के लिए भी ये किताबें बहुत महत्वपूर्ण हैं.
NCERT द्वारा प्रकाशित किताबों की PDF आपको एनसीईआरटी की official वेबसाइट पर आसानी से मिल जाएगी. ये किताबें Hindi और English दोनों भाषाओँ में मुफ्त उपलब्ध हैं.
NCERT Textbooks पढ़ते समय हर चैप्टर के अंत में दी गई Exercises को भी ज़रूर हल करें.
5. समय-समय पर Revision करते रहें
परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए Revision बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए जितना भी पढ़े उसे समय-समय पर दोहराते रहें.
इस दौरान अगर आपको किसी Topic को समझने में समस्या हो रही है तो उसे जल्द दूर करें.
तो ये थी UPTET की बेहतर तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें. मैं आशा करती हूँ आपको यह टिप्स आया हो. All the Best!!