मुखिया राजेंद्र महतो ने सभी स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों को नमन करते हुए उनके संघर्ष एवं शहादत को किया याद
कसमार। सोमवार को कसमार प्रखंड के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों एवं प्रतिष्ठानों में आजादी के अमृत महोत्सव 75 वां वर्षगांठ एवं 76 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराया गया। वही मधुकरपुर पंचायत उत्क्रमित उच्च विद्यालय मधुकरपुर समेत आसपास के सभी ग्रामीण क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया लोगों ने झंडोत्तोलन करते हुऐ तिरंगे को सलामी दी मधुकरपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय में प्रधानाचार्य कुणाल किशोर ने झंडोत्तोलन कर झंडे को सलामी दी, झंडोत्तोलन कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित मधुकरपुर पंचायत के मुखिया राजेंद्र महतो, पूर्व मुखिया तारा देवी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य नुनाराम महतो एवं मधुकरपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय के पूर्व छात्र एवं स्कूल का नाम रोशन करने वाले प्रोफेसर डॉ रामकुमार तिवारी उपस्थित हुए।
झंडोत्तोलन कार्यक्रम के बाद इस मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने नृत्य-संगीत, खेल एवं अपनी अपनी प्रतिभाओं को दिखाया इस अवसर पर पूरे विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया मौके पर उपस्थित मुखिया राजेंद्र महतो ने सर्वप्रथम सभी स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों को नमन करते हुए उनके संघर्ष एवं शहादत को याद किया और सबों को आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 76 वें स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी वही विद्यालय के प्रधानाचार्य कुणाल किशोर ने झंडोत्तोलन कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों एवं छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि 15 अगस्त का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक महत्व रहा है स्वतंत्रता दिवस वह दिन है जो हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग को याद दिलाता है भारत को मिली आजादी बहुत महत्वपूर्ण थी क्योंकि इसके लिए देश के वीरों ने अपने प्राणों की कुर्बानी दी और काफी संघर्ष भी किया उन्होंने कहा कि आजादी का महत्व समझने के लिए हमें स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष को समझने की जरूरत है 15 अगस्त 1947 का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक महत्व रहा है स्वतंत्रता दिवस वह दिन है जो हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को याद दिलाता है भारत को मिली आजादी बहुत महत्वपूर्ण थी मौके पर उपस्थित विद्यालय के शिक्षक सुअल रजवार, भागीरथ महतो, भवानी शंकर महतो, अनूप कुमार पांडे, अनिल महतो, शैलेंद्र तिवारी, लाल मोहन महतो, प्रयाग नायक, चंद्र किशोर महतो, अभिलाषा, मनी कुमारी एवं विद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यगण और ग्रामीण उपस्थित थे।