place Current Pin : 822114
Loading...


लापरवाही ने ली मासूम की जान, अमिलिया थाना अंतर्गत गिट्टी से लोड ट्रैक्टर के नीचे दबने की वजह से 5 वर्षीय बच्चे की हुई दर्दनाक मौत

location_on Sidhi access_time 14-Jul-22, 06:23 PM

👁 126 | toll 60



1 N/A star
Public

खबर सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत पुलिस चौकी सिहावल क्षेत्र से है जहां ग्राम पंचायत बमुरी (रामपुर) में ओवरलोड गिट्टी का परिवहन करते हुए ट्रैक्टर टाली सहित अनियंत्रित होकर गांव में पसरा मातम: – आज दिनांक 13 जुलाई 2022 दिन गुरूवार को सिहावल के बमुरी (रामपुर) में उस समय मातम पसर गया जब नियम को ताक में रखते हुए ओवरलोड ट्रैक्टर करीबन 200 घन फिट 20 एम.एम. गिट्टी ओवर ट्राली बनवा कर परिवहन करते हुए मुन्नी लाल यादव का पता पूछते हुए उनके घर जा रहा था रास्ते में मुन्नी लाल यादव का 5 वर्षीय बालक मिला जिसे गाड़ी में बैठा कर जैसे ही मुन्नी लाल यादव के घर के पास पहुंचे रोड में कुछ चढ़ाई होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पीछे आने लगी नियंत्रण खोकर गाड़ी नीचे गहरी खाई में जा गिरी जिसमें 5 वर्षीय मासूम की स्पाट पर ही मौत हो गई | एवं ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है, सूचना मिलते ही सिहावल पुलिस चौकी प्रभारी फूलचंद बागरी अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं घायल ड्राइवर को उपचार हेतु हॉस्पिटल पहुंचाए एवं मृतक बच्चे के शव को पीएम के लिए भेज दिए l आगे की कार्यवाही में जुटी पुलिस:- बता दे की घटना जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया तथा परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वही पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है तथा आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।



Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play