ग्राम जोरदाग में 9 जुलाई 2022 को एक ग्राम सभा सीसीएल के द्वारा कराया जा रहा था! जो ग्रामीणों का सहमति नहीं बनी ग्रामीणों का कहना है, जब तक सी सी एल कंपनी के द्वारा क्या दिया जाएगा, विस्तार से जानकारी दें, उसके बाद गैरमजरूआ एवं वन पट्टा नौकरी एनआरएन व्यवस्था क्या होगा! इन सभी बिंदुओं को स्पष्ट करें, तभी ग्रामीण ग्राम सभा पारित करेंगे मुख्य रूप से उपस्थित पचरा पंचायत के मुखिया महेश प्रसाद साव ,उप मुखिया कुलेश्वर महतो केरेडारी प्रमुख पति प्रेम रंजन पासवान एवं वार्ड सदस्य एवं ग्रामीण उदय लाल गुप्ता, अधिवक्ता तापेश्वर कुमार, चौहान राम, कुलदीप साव ,प्रमोद कुमार ,संजय सवा ज्ञान पासवान,रामकुमार साव ,अमित कुमार ,रामेश्वर यादव ,प्रेम साव कृष्णा, गुप्ता ,प्रभु राम ,संतोष महतो, बादल कुमार, कपिल दास ,अनिल मुंडा एवं चंद्रगुप्त के पदाधिकारी तथा ब्लॉक से आए ब्लॉक कर्मी उपस्थित थे !